200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन ने किया हाई कोर्ट का रुख, लगाई ED मामले को रद्द करने की गुहार

जैकलीन फर्नांडीज एक बार फिर सुर्खियों में बनी हैं. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर एक्ट्रेस हाई कोर्ट जा पहुंची हैं. दरअसल, जैकलीन ने ईडी की ओर से दायर एफआईआर और सप्लीमेंट्री चार्जशीट को रद्द करने की मांग की है. बता दें कि एक्ट्रेस का नाम कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबसे पहले आया था.

जैकलीन ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि उनके खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं. साथ ही, कहा कि उन्हें न केवल सुकेश ने बल्कि अदिति सिंह ने भी धोखा दिया है. बता दें कि अदिति सिंह भी इस मामले से जुड़ी जांच के दायरे में शामिल हैं.

याचिका में लिखा-सभी आरोप झूठे

इसके आगे याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता सुकेश चन्द्रशेखर के दुर्भावनापूर्ण टारगेटेड हमले की एक निर्दोष पीड़ित है. इस बात का बिल्कुल भी संकेत नहीं है कि कथित तौर पर गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को सफेद करने में और उसकी मदद करने में उनकी कोई भागीदारी थी.

2021 में हुई थी पूछताछ

याचिका में इन बातों को रखने के बाद कहा गया कि इसलिए जैकलीन पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है. आपको बता दें कि इस मामले में जैकलीन से ED ने अगस्त 2021 में कई बार पूछताछ की थी. एक्ट्रेस इस मामले की जांच में पूछताछ के लिए ईडी के सामने कई बार पेश हुई थीं. जैकलीन के अलावा इस मामले में नोरा फतेही का नाम भी शामिल था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *