अमीर महिला ने 9000 में खरीदा 100 ग्राम अंगूर! खाया भी नहीं, बताई ये वजह
वैसे तो दुनिया का सबसे महंगा अंगूर जापान में पैदा होता है, जिसे रूबी रोमन (Ruby Roman grapes Japan) के नाम से जानते हैं. 2022 में इसका एक गुच्छा 9.76 लाख रुपये में बिका था. लेकिन अगर आप सामान्य अंगूर खरीदने जाएंगे तो यही कोई 100-200 रुपये किलो मिल जाएंगे. मगर दुबई की एक महिला ने अंगूर का एक गुच्छा 92 पाउंड यानी तकरीबन 9 हजार रुपये में खरीदा और खाया भी नहीं. उसने जो वजह बताई है, उसे जानकर आप अचरज में पड़ जाएंगे ।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, दलिला लारिबी (Dalila Laaribi) नाम की यह महिला दुबई में रहती है और काफी अमीर है. इसने अपने टिकटॉक एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अंगूर के एक गुच्छे के साथ नजर आ रही है. महिला कहती हुई दिख रही कि चूंकि मैं दुबई में सबसे महंगा पेंटहाउस नहीं खरीद सकी, इसलिए मैंने दुनिया का सबसे महंगा अंगूर खरीदने का फैसला किया. मैं इसे खा नहीं सकती और मुझे नहीं पता कि इसके साथ क्या करना चाहिए.
सच में ये अंगूर इतनी कीमत के लायक थे
दलिला ने कहा, मैंनें इन अंगूरों को खरीदने लिए 428 यूएई दिरहम का भुगतान किया. मैं इसे खाना भी नहीं चाहती! हालांकि, बाद में उसने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कहा- मैंने अपने फॉलोवर्स को बताने के लिए इसमें से एक अंगूर खाया है. मैं यह जानना चाहती थी कि क्या सच में ये अंगूर इतनी कीमत के लायक थे. मुझे तो इनमें से एक अजीब गंध आ रही थी. फल को आधा काटने के बाद भी मैं सोच रही थी कि पूरा खाऊं या नहीं. लेकिन वास्तव में इसका स्वाद अद्भुत है. यह पूरी तरह खाने के लायक है.
लोग देने लगे ताने
सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज को खूब पसंद किया गया. 8 लाख से ज्यादा बार इसे देखा गया. हजारों लाइक्स मिले. लेकिन बहुत से लोगों ने उनकी आलोचना भी की. कई लोगों ने कहा, आपको अपने पैसे का दिखावा नहीं करना चाहिए. यह पैसों का अपमान है. अगर आपके पास है तो उसका सदुपयोग करें. एक ने लिखा-अंगूर खुद को स्वर्ग में महसूस कर रहे होंगे. दूसरे ने कहा, लोग भूख से मर रहे हैं और गरीबी में जी रहे हैं जबकि आप सोशल मीडिया पर दिखावा करने के लिए 120 डॉलर के अंगूर खरीदते हैं. आपकी आत्मा बदसूरत है.