टूटते बाजार में भी रॉकेट बना यह शेयर, एक महीने में 143% की तूफानी तेजी

घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार है। लेकिन, गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट चढ़कर 273.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी के शेयरों में पिछले एक महीने में 143 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 112 रुपये से बढ़कर 273 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं।

5 दिन में शेयरों में 72 पर्सेंट का उछाल
गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी के शेयरों में 5 दिन में 72 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5 दिन में 158.90 रुपये से बढ़कर 273.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 महीने में गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी के शेयरों में 167 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 15 नवंबर 2023 को 102.25 रुपये पर थे। गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी के शेयर 18 जनवरी 2024 को 273.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 85.65 रुपये है।

4 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी के शेयर पिछले 4 साल में 1953 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जनवरी 2020 को 13.29 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 जनवरी 2024 को 273.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी के शेयरों में 1321 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 19.25 रुपये से बढ़कर 273 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 89 पर्सेंट की तेजी आई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *