ये हैं दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी, करोड़ नहीं कई अरबों में है दौलत, बिजनेसमैन भी लगते हैं इनके आगे बौने

माइकल जॉर्डन- अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन इस सूची में पहले स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 2.6 अरब डॉलर है. भारतीय करेंसी में यह 21,608 करोड़ रुपये होगी.

विन्स मैकमहोन- प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी WWE के सह-संस्थापक हैं. उनके आने के बाद ही WWF का नाम बदलकर WWE किया गया. वह खुद भी एक रेसलर रह चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 1.6 अरब डॉलर है.

योन तिरिआक- यह पूर्व बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं. इस रोमेनियाई खिलाड़ी की नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर है.

एना कास्परजैक- यह घुड़सवारी करती हैं. यह डेनमार्क की हैं और घुड़सवारी के खेल में उन्होंने 2 बार अपने देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक में किया है. इनकी नेटवर्थ- 1 अरब डॉलर यानी 8000 करोड़ रुपये से अधिक है.

ड्वेन जॉनसन- इन्हें द रॉक के स्टेज नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने WWE में प्रोफेशनल रेसलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब यह एक बड़े फिल्म स्टार हैं. इनकी नेटवर्थ 80 करोड़ डॉलर है.

टाइगर वुड्स- यह गोल्फ की दुनिया के जानेमाने नाम हैं. यह अमेरिकी हैं और इनकी नेटवर्थ 80 करोड़ डॉलर है.

मैजिक जॉनसन- यह एक बॉस्केटबॉल प्लेयर रहे हैं. इन्होंने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के 13 सीजन खेले हैं. यइ भी अमेरिकी हैं इनकी नेटवर्थ 62 करोड़ डॉलर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *