ATM कार्ड घर भूल गए! फिर भी एटीएम मशीन से निकाल सकेंगे कैश, बेहद आसान है तरीका
जब भी एटीएम से पैसा निकालने के लिए जाते हैं तो आपको एटीएम कार्ड की जरुरत होती है। लेकिन इस तकनीकि युग में बिना कार्ड के भी पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके पास सिर्फ आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। ये बैकिंग सर्विस काफी दिनों से चल रही है।
वैसे काफी सारे बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा दे रहे थे। लेकिन अब आरबीआई ने इसका दायरा और भी बढ़ा दिया है। इस सुविधा के लिए यूपीआई का उपयोग किया जाएगा।
RBI ने बैंकों को बिना कार्ड के उपयोग के ही पैसों को निकालने की सुविधा देने की इजाजत दी है। आज हम इस लेख में बिना किसी कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने के बारे में बताने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन का होना बेहद जरुरी है। आपके स्मार्टफोन में कोई भी UPI ऐप होना चाहिए इसमें पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि होना चाहिए। आप इन्हीं ऐप के द्वारा पैसे निकाल सकेंगे।
पैसा निकालने के लिए सबसे पहले एटीएम पर विजिट करें और उसमें बिना किसी कार्ड के पैसा निकालने वाला ऑप्शन चुनें। आपको यूपीआई के द्वारा पहतान देने का ऑप्शन दिख जाएगा इसके बाद अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप ओपन करें और सामने दिख रहा क्यूआर कोड को स्कैन करना है।
यूपीआई के द्वारा आपका ऑथेंटिकेशन होगा और इसके बाद आप पैसे निकाल सकेंगे। आगे का प्रोसेस पहले के जैसा ही होगा। आपको जितना पैसा चाहिए। वह पैसा भरें और पैसा निकल आएगा।
बिना किसी कार्ड के पैसा निकालने के लाभ
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा था कि बिना कार्ड के नकद निकासी की सुविधा से कार्ड स्कमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा आपको अपने साथ कार्ड रखने की भी आवश्यकता नहीं होगी। ये सारा काम आपके स्मार्टफोन ही कर देगा।