|

GST Return फाइल करने का अंतिम मौका, बिल्कुल न करे देरी

हमारे भारत देश में हर करदाता को जीएसटी रिटर्न फाइल (GST Return Filing deadline) करना बेहद अनिवार्य है।

जानकारी के लिए बता दें कि इसकी डेडलाइन 10 अप्रैल 2024 थी। लेकिन बुधवार को करदाताओं को जीएसटी फाइल करने में परेशानी हो रही है। दरअसल तकनीकी दिक्कतों की वजह से वह रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे थे।

बता दें कि ऐसे में करदाता को राहत देने के लिए जीएसटी नेटवर्क (GST Network) ने एक्स पर पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि जीएसटीआर -1 के लिए रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 12 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

जीएसटी टेक ने कहा कि जीएसटीएन ने देखा है कि करदाताओं को तकनीकी समस्याओं के कारण बुधवार से रुक-रुक कर जीएसटीआर-1 दाखिल (GSTR-1 filing) करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे पोर्टल पर प्रतिक्रिया धीमी हो गई है।

12/4/24 है डेडलाइन 

कुछ दिक्कत परेशानियों के चलते जीएसटीएन ने तदनुसार @सीबीआईसी_इंडिया को सिफारिश की है कि मासिक करदाताओं के लिए जीएसटीआर-1 दाखिल करने की नियत तारीख एक दिन यानी 12/4/24 तक बढ़ा दी जाए।

इसका मतलब है कि करदाता आज भी जीएसटी फाइल कर सकता है। जीएसटी फाइल करने के लिए आज आखिरी दिन (Today last day to file GST) है।

ऑनलाइन माध्यम से जीएसटी रिटर्न फाइल

सबसे पहले आप GST पोर्टल (www.gst.gov.in) को अपने लैपटॉप, कम्यूटर या फोन पर खोलें.

इसके बाद पैन नंबर और राज्य कोड के डाले.

इसके बाद आपको 15 अंकों का जीएसटी नंबर (GST No.) मिल जाएगा.

इसके बाद अपना चालान अपलोड करें, प्रत्येक चालान के लिए अलग चालान नंबर जारी किया जाएगा.

चालान अपलोड करने के बाद आउटवर्ड रिटर्न, आवक वापसी और संचयी मासिक रिटर्न ऑनलाइन दाखिल करना होगा.

अगर इस प्रक्रिया में कहीं एरर आए तो आप उसे सही करें और रिटर्न को री-फाइल करने का ऑप्शन को चुने.

इसके बाद अगले महीने की 10 तारीख को या उससे पहले GST सामान्य पोर्टल (GSTN) पर सूचना अनुभाग के जरिए से GSTR-1 फॉर्म में बाहरी आपूर्ति रिटर्न (external supply returns) दाखिल करें.

इसके बाद आपको सप्लायर द्वारा सुसज्जित आउट सप्लाई का आपको GSTR-2A में उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके बाद GSTR-2 फॉर्म में अंदर की आपूर्ति का विवरण दर्ज करना होगा.

ध्यान रखें कि पूर्तिकर्ता GSTR-1A में प्राप्तकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई इनवर्ड सप्लाई के डिटेल के मोडिफिकेशन को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है.

SMS के जरिए निल जीएसटीआर-1

SMS के जरिए निल जीएसटीआर-1 भरने (Filling Nil GSTR-1) के लिए GSTINMMYYYY फॉर्मेट में टैक्स पीरियड टाइप कर 14409 पर

SMS भेजे. इसके बाद आपके पास 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसके बाद टैक्सपेयर एक और SMS CNFR106 अंकों का वेरिफिकेशन कोड टाइप करके 14409 पर भेजना होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *