Surajkund Mela 2024 Date: इस तारीख से शुरू होने वाला है सूरज कुंड मेला, आज ही बना लें दोस्तों संग जाने का प्लान

अंतर्राष्ट्रीय शिल्प उत्सव, सूरजकुंड मेला 2024 दुनिया भर के कलाकारों के लिए अपनी संस्कृति और प्रतिभा दिखाने का एक मंच है। हर साल सूरजकुंड में हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में लाखों पर्यटक पहुंचते हैं।

इस मेले में कपड़ा, चीनी मिट्टी के बर्तन और टेराकोटा आदि मिलता है। अगर आप भी इस बार मेले में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो देखिए किस दिन से शुरू होगा सूरजकुंड मेला-

किस दिन से शुरू होगा सूरजकुंड मेला? 

सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला इस साल 2 फरवरी से शुरू होगा। इसी के साथ ये 18 फरवरी तक आयोजित होगा। ये मेला फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में आयोजित किया जाता है।

मेला खुलने का समय 

ये मेला दोपहर 12.30 बजे शुरू हो जाता है और रात 9.30 बजे तक चलता है। मेले की टिकट हफ्तेभर 120 रुपये रहती है और वीकेंड के दौरान ये टिकट 180 रुपये हो जाती है। हालांकि, इस साल टिकट के रुपयों में बदलाव भी हो सकते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *