पढ़ लो, नहीं तो मर जाएंगे पापा-मम्मी’, टीचर ने बच्चों को खिलाई ऐसी कसम, सुनकर कोमा में पहुंचे पैरेंट्स!

बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करना और उन्हें ज्यादा देर तक पढ़ाना आसान काम नहीं होता है. कुछ लोगों के अंदर ये कला होती है कि वो बहला-फुसलाकर बच्चों को पढ़ने के लिए मना लें, लेकिन कुछ लोग जल्दी ही परेशान हो जाते हैं. खासतौर पर अगर टीचिंग प्रोफेशन में कोई है, तो उसे बच्चों से डील करने के लिए तरह-तरह के तरीके आने ज़रुरी हैं वरना कुछ ऐसा होगा, जैसा चीन के एक टीचर के साथ हुआ.

बच्चों को पढ़ने के लिए उत्साहित करने के सबके अपने तरीके होते हैं. कोई उन्हें चीज़ों का प्रोत्साहन देता है तो कोई कुछ और लालच देकर पढ़ाने की कोशिश करता है. हालांकि एक टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए जो किया, वो अलग ही स्तर का था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस टीचर ने बच्चों एक कसम खिलाई, जिसे सुनकर मां-बाप बर्दाश्त ही नहीं कर पाए.

‘पढ़ लो, नहीं तो मर जाएंगे पापा-मम्मी’

टीचर का सरनेम वैंग बताया गया है और वो हेनान प्रांत के एक सेकंडरी स्कूल में पढ़ाता है. पिछले दिनों इसी टीचर की आवाज़ में एक ऑडियो मैसेज वायरल हुआ

जिसमें वो बच्चों को कसम दिला रहा था – ‘मैं पढ़ने के अलावा क्लासरूम में कुछ नहीं करूंगा/करूंगी वना मेरा पूरा परिवार मर जाएगा. पहले मेरे पापा मरेंगे और फिर मेरी मम्मी.’ टीचर ने बच्चों को बारी-बारी से ये कसम पेपर पर लिखवाई. जब 4 बच्चों ने ऐसा करने से मना किया तो उसने कहा कि वे खुद ही देख घर पर क्या होता है.

टीचर की हो गई छुट्टी

मामला जब बच्चों के माता-पिता तक पहुंचा, तो वे सदमे में आ गए. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीचर ऐसा भी कर सकते हैं. उनका कहना था कि बच्चों को पढ़ने के लिए मोटिवेट करने के और भी तरीके हैं. स्कूल ने 9 जनवरी को टीचर की स्कूल से छुट्टी कर दी. हालांकि सोशल मीडिया पर ये घटना खूब वायरल हुई. लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि पढ़ाई से पहले इंसान बनाना सीखना चाहिए. चीन में एजुकेशन सिस्टम को लेकर काफी चैलेंज हैं और वहां से इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *