केवल 25 लोगों को के लिए आयी Royal Enfield की इस धांसू बाइक की डिलीवरी शुरू, जानें कितनी है कीमत?
आप में से ज्यादातर युवा ऑफ-रोडिंग या लॉन्ग राइड के लिए Royal Enfield की बाइक्स को खूब पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने हाल के दिनों में अपने कई शानदार मॅाडल्स पेश किए हैं।
हाल ही में नई Shotgun 650 के लिमिटेड एडिशन की डिलीवरी शुरु की है। नई शॉटगन 650 को पिछले साल मोटोवर्स के दौरान भारत में पेश किया गया था। ये बॉबर स्टाइल बाइक कंपनी के कॉन्सेप्ट मॉडल SG650 पर बेस्ड है।
SG650 कॉन्सेप्ट मॉडल को ब्रांड ने मिलान में 2021 EICMA शो में पेश किया था। बता दें कि कंपनी ने तब जानकारी दी थी कि शॉटगन 650 के मोटोवर्स लिमिटेड एडिशन मॉडल की केवल 25 यूनिट्स ही शुरुआत में वितरित की जाएंगी।
बता दें कि इस बाइक के लिए लकी ड्रॉ के जरिए ग्राहक चुने गए थे। अब जाकर कंपनी ने भारत में अपने पहले ग्राहक को मोटरसाइकिल की डिलीवरी दे दी है। गैराज रिव्यूज नाम के यूट्यूब चैनल के जरिए इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है।
बता दें कि शॉटगन 650 कस्टम पेंट जॉब के साथ एक लिमिटेड वेरिएंट है और इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन को पूरी तरह से हाथ से पेंट किया गया है।
कंपनी ने इस मॉडल को एक कस्टम रोडस्टर डिजाइन दिया है। ग्रेडिएंट-स्टाइल ग्राफिक्स और नियॉन डिटेलिंग के साथ कस्टम-डिज़ाइन, हाथ से पेंट किए गए बॉडी पैनल बाइक के मोटोवर्स संस्करण को बेहद खास बनाते हैं।
बाइक में फ्रंट फेंडर और इंजन कवर जैसे कई पियानो ब्लैक एलिमेंट भी हैं जो लुक में चार चांद लगाते हैं। रॉयल एनफील्ड शॉटगन का पावरट्रेन सुपक मीटिओर 650 पर आधारित है।
इस बाइक में छोटे फेंडर, हेडलैंप के चारों ओर प्लास्टिक केसिंग, टर्न इंडिकेटर्स के लिए अलग डिजाइन, अलग-अलग डिजाइन के साथ ब्लैक-फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर लगाए गए हैं।
इसके अलावा, शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन में लंबी सीट और मिडल-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जो कि अप-राइट राइडिंग पोजिशन देता है। मोटे टायर और उल्टे फ्रंट फोर्क्स के साथ, शॉटगन 650 में सुपर मीटिओर 650 के समान पार्ट्स लगे हैं।
साथ ही बाइक में एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड विंगमैन ऐप राइडर्ड को बाइक से जुड़ी हुई रियल टाइम इंफार्मेशन की पेशकश करता है।
जिससे कि रॉयल एनफील्ड यूजर्स माइलेज लेवल बैटरी हेल्थ बाइक इंजन, हेल्थ, बैटरी स्थिति और सेवा अलर्ट सहित कई जानकारी को आसानी से एक ही प्लेटफॉर्म पर पा सकते हैं।
शॉटगन 650 में 648cc, पैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-ऑयल कूल्ड, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.4 bhp की पावर और 52.3 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।