Nexon की हवा में इसे भूल मत जाना, Compact SUV की कीमत में मिल रही है 7-सीटर!

कार बाजार में अक्सर सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों का ही दबदबा रहता है. कार खरीदने वाले नए ग्राहक भी उन कारों के तरफ ही ज्यादा आकर्षित होते हैं जो पहले से ही मार्केट में ज्यादा बिक रही होती हैं और सड़कों पर अधिकतर देखी जाती हैं.

हालांकि, ऐसे में कई ऐसी कारें पीछे छूट जाती हैं जो हर मामले में बेहतर होती हैं, लेकिन मार्केटिंग और सेल्स या किसी अन्य वहज से उतनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पातीं. यहां हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने वाले हैं जो डिजाइन से लेकर कीमत तक हर मामले में बेहतर है. ये कार एक 5-सीटर एसयूवी के दाम में एक 7-सीटर का विकल्प देती है.

सिट्रोन इंडिया ने पिछले साल भारत में अपनी 7-सीटर एसयूवी Citroen C3 Aircross को लॉन्च किया था. कंपनी इसे 5 और 7-सीटर दोनों तरह के ऑप्शन में पेश करती है. आपको बता दें कि Citroen C3 Aircross के बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि इसके 7-सीटर वैरिएंट की शुरुआत 11.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से होती है. अगर कम्पटीशन को देखें तो टाटा नेक्सॉन क्रिएटिव प्लस डीटी 11.70 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. टाटा नेक्सॉन में केवल 5-सीटर सीटिंग ऑप्शन ही मिलता है, जबकि C3 Aircross 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हो जाती है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *