क्या कम उम्र में सफेद हुए बालों को काला किया जा सकता है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों को बालों की समस्या भी हो रही है. हेयरफॉल के साथ-साथ लोगों में समय से पहले बाल सफेद होने की दिक्कत भी देखने को मिल रही है. पहेल लोगों के 40 या 50 साल की उम्र पार कर लेने के बाद बालों का रंग सफेद होता था.

लेकिन अब 20 से 25 साल के युवाओं में भी ये समस्या देखी जा रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें कम उम्र में बाल सफेद होने का मतलब है कि शरीर में कोई परेशानी जरूर है.

डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजिस्ट, श्रीबालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली का कहना है कि खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कई लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं. आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं कि क्या इलाज से सफेद बालों को फिर से काला किया जा सकता है?

सफेद बालों का कारण

डॉ. विजय सिंघल का कहना है कि आज के समय में बालों का सफेद होना बड़े लोगों के साथ-साथ युवाओं में भी एक चिंताजनक समस्या बन गई है. बालों के सफेद होने के लिए तनाव, अनुवांशिक कारक, खराब खानपान के साथ-साथ अनियमित जीवनशैली भी कारण है. इसके अलावाहेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स, कलर, स्प्रे और जेल मौजूद हानिकारक रसायन जिम्मेदार हो सकते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *