Motorola इंडिया में जल्द लांच करेगी अब तक का सबसे धांसू Moto G24 Power, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ मिलेगा इतना सब
मोटो जी24 पावर: ऐसा लगता है कि मोटोरोला साल 2024 में कई डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में ‘किफायती’ कीमत पर मोटो जी34 5जी पेश किया है और अब वह मोटो जी24 पावर नाम से एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है।
भारत। मोटोरोला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा है कि G24 Power 30 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Flipkart पर Moto G24 Power के नाम से एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई गई है। इसमें फोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है। डिवाइस को ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। फोन का पिछला हिस्सा सपाट है, ऊपरी कोने में कैमरा मॉड्यूल के लिए एक उठा हुआ फ्रेम है।
मोटो जी24 पावर में एचडी+ रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले होगा। इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस होगा। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं।