Google Chrome का इस्तेमाल करना होगा आसान, कंपनी से जोड़े तीन AI फीचर्स

आज कल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी प्रचलन में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इसका बढ़-चढ़ कर इस्तेमाल किया जाएगा. गूगल अपने Google Chrome वेब ब्राउजर में तीन नए जनरेटिव AI-पावर्ड फीचर्स को जोड़ रहा है, ताकि वेब ब्राउजिंग को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके. यह फीचर्स मैक और विंडोज दोनों के लिए उपलब्ध हैं.

एक ब्लॉगपोस्ट में नए फीचर्स के बारे में सूचित करते हुए Google ने लिखा कि “हम प्रयोगात्मक जनरेटिव AI फीचर्स को पेश कर रहे हैं, जिससे ब्राउज करना और भी आसान और एफिशिएंट हो जाता है. साथ ही आपके अनुभव को आपके लिए पर्सनलाइज्ड रखा जाता है.”

Google Chrome के 3 नए जनरल AI फीचर्स

1. ग्रुप टैब

यह नया फीचर ऑटोमोटिकली खुले हुए टैब के आधार पर टैब ग्रुप बनाने का सुझाव देता है और बनाता भी है. यूजर किसी टैब पर राइट-क्लिक करके और ‘ऑर्गेनाइज़ सिमिलर टैब’ का चयन करके या सीधे टैब के बाईं ओर ड्रॉप-डाउन तीर पर क्लिक करके नए फीचर को आजमा सकते हैं. गूगल का कहना है कि यह नया फीचर तब विशेष रूप से मददगार हो सकता है जब यजर एक ही समय में कई कार्यों पर काम कर रहे हों, जैसे ट्रिप के प्लानिग करना, किसी टॉपिक के बारे में रिसर्च करना और शॉपिंग करना.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *