Anupamaa Spoilers: अनुपमा-अनुज आ ही गए आमने-सामने, आध्या चलेगी दूर करने की नई चाल
अनुपमा में अब तक हमने देखा कि कई बार अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के आसपास होते, लेकिन मिल ही नहीं पाते। अनुज काफी समय से कोशिश कर रहा है कि वह अनुपमा से जल्द से जल्द मिले। कई कोशिशों के बाद अब फाइनली वो होने वाला है जिसका फैंस को इंतजार है।
हम बात कर रहे हैं अनुपमा और अनुज के मिलन का जो काफी समय बाद होने वाला है।
अनुज-यशदीप से मिले
दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुज, यशदीप से बात करते हुए कहते हैं कि आवाज है मेरे दिल की वो, मेरी आत्मा का मौन है, अब कैसे बताऊं कि मेरे लिए वो कौन है। वहीं यशदीप कहता है कि ऐसा कोई मेरी जिंदगी में आ जाए न तो मैं फिर से मोहब्बत कर लूंगा।
फाइनली मिले अनुपमा-अनुज
इसके बाद अनुपमा, अनुज के पीछे खड़ी होती है और जैसे ही अनुज पीछे मुड़कर देखता है तो दोनों हैरान हो जाते हैं। दोनों बस एक नजर टिकाए एक-दूसर को देखते हैं। अब दोनों के इस मिलन के बाद इनकी राहें कहां जाएंगी पता नहीं। वहीं आध्या क्या दोनों को वापस साथ होने देगी या नहीं और श्रुति को जब पता चल जाएगा कि अनुपमा और अनुज पति-पत्नी हैं तो क्या वह दोनों को साथ करेगी या फिर वह भी आध्या के साथ मिलकर दोनों को अलग करेगी।