8GB रैम, 50MP कैमरा और रिंग लाइट वाला फोन ₹7000 से कम में, बेस्ट बजट डील

अगर नया फोन लेना हो और आपके पास 7000 रुपये से भी कम हों तो फीचर्स या परफॉर्मेंस से समझौता करना पड़ेगा.. आपको ऐसा लगता है तो आप गलत हैं। चाइनीज टेक कंपनी Infinix ने भारतीय मार्केट में बीते दिनों Infinix Smart 8 नाम से ऐसा बजट फोन पेश किया है, जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में सभी बजट डिवाइसेज से बेहतर है।

डिवाइस में iPhone के प्रो मॉडल्स जैसा ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलता है।

Infinix Smart 8 में MediaTek प्रोसेसर के साथ 4GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है, जिसे वर्चुअल रैम फीचर के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में आईफोन 15 में मिलने वाले डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर भी मैजिक रिंग नाम से मिलता है। डिवाइस में हाई रिफ्रेश-रेट वाला बड़ा डिस्प्ले और 50MP AI कैमरा दिया गया है। इसपर बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है।

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Infinix Smart 8

Infinix Smart 8 की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, जो इसके 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है। हालांकि इसे Flipkart पर 7,299 रुपये में लिस्ट किया गया है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 10 पर्सेंट एक्सट्रा डिस्काउंट इसपर मिल रहा है। Canara Bank Credit Card, Bank of Baroda Credit Card, Citi-branded Credit Card, OneCard Credit Card और Yes Bank Credit Card से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट तक छूट मिल रही है।

ग्राहकों को Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर भी 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है। इस तरह बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 7000 रुपये से कम हो जाती है। पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने की स्थिति में 5500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट और चुनिंदा मॉडल्स पर 1000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यह फोन चार कलर ऑप्शंस- गैलेक्सी वाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक में उपलब्ध है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *