Upcoming Smartphones April 2024: IQOO Z9, Nord CE 4, Motorola Edge 50 Pro जैसे धांसू फोन होने जा रहे लॉन्च!

अप्रैल के पहले हफ्ते में भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें OnePlus, Realme जैसे ब्रैंड्स भी शामिल हैं। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी कई धांसू स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहे हैं। हम आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन अप्रैल 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले हैं।

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। फोन OnePlus Ace 3V जैसा दिखता है लेकिन स्पेसिफिकेशंस इसमें कमतर हैं। फोन की कीमत 24,999 रुपये संभावित है। वनप्लस के इस फोन में 6.7 इंच का 120Hz एमोलेड डिस्प्ले है। प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन कैमरा है। डिवाइस में 5500mAh बैटरी है और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Motorola Edge 50 Pro 

Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन pOLED कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पैनटोन कलर्स का सपोर्ट करता है। डिस्प्ले अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स का सपोर्ट करती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। Edge 50 Pro भारत में एकमात्र 12GB RAM + 512GB कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च होगा, जिसकी कीमत 44,999 रुपये होगी। फोन तीन कलर ऑप्शन लैवेंडर पर्पल, पर्ल व्हाइट और ब्लैक एक्लिप्स में उपलब्ध होगा। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Motorola 3 अप्रैल को भारत में स्मार्टफोन को पेश करेगा।

Realme 12x 5G भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और खरीद के लिए भी उपलब्ध है। अब यह भारत में दस्तक देने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि यह 12 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध होगा। इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट से लैस फोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 5,000mAh बैटरी है, और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Redmi Note 13 Turbo 

Redmi Note 13 Turbo को चीन में अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में Poco F6 बनकर आएगा। Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट इसमें देखने को मिलेगा। साथ में फोन के अदंर 90W वायर्ड चार्जिंग फीचर बताया गया है। इसमें 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा होगा, और 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस होगा। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

IQOO Z9 

IQOO Z9 सीरीज चीन में अप्रैल में लॉन्च होने जा रही है। सीरीज में कंपनी तीन मॉडल- iQOO Z9, iQOO Z9x, और iQOO Z9 Turbo को पेश कर सकती है। iQOO Z9 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर बताया गया है। वहीं iQOO Z9x में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट आ सकता है। टॉप वेरिएंट iQOO Z9 Turbo में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा और 6000mAh बैटरी होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *