महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया झटका! इन धांसू SUVs की बढ़ायी कीमत, जानें कितने करने होंगे खर्च

महिंद्रा ने इस महीने घरेलू बाजार में अपने लोकप्रिय मॉडल Thar, XUV700 और Scorpio-N की कीमतें बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कीमतों में वृध्दि प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के कारण किया गया है।

बता दें कि Tats जैसी अन्य कार निर्माताओं ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। आइए इस आर्टिकल में हम महिंद्रा की SUVs की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1. Mahindra Thar: महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट की कीमत 10.98 लाख से बढ़कर अब 11.25 लाख रुपए (एक्स शोरुम) हो गया है। साथ ही टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 16.93 लाख से बढ़कर 17.20 लाख हो गई है।

2. Mahindra XUV700: दिलचस्प बात यह है कि XUV700 वेरिएंट के आधार पर कुछ वेरिएंट की कीमतें बढ़ाई गई हैं तो वहीं कुछ वेरिएंट की कीमतें कम की गई हैं। इसके बेस मॉडल MX (पेट्रोल मैनुअल) वैरिएंट की कीमत अब 13.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

इस मॉडस पर लगभग 4,000 रुपए की कटौती की गई है। इसी तरह, AX3 और AX5 वेरिएंट के पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत में क्रमश: 8 हजार रुपये और 16 हजार रुपये की कटौती हुई है।

वहीं टॉप-स्पेक AX7L 7-सीटर AWD डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट 42,000 रुपये महंगा हो गया है। यह अब 26.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा AX7L 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 57,000 रुपये बढ़ी है।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *