इस साल Hyundai पेश करेगी 3 नई SUVs ,टॉप क्लास डिजाइन के साथ मिलेंगे यह फीचर

जानी-मानी कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में Creta फेसलिफ्ट लॉन्च की है और अब कंपनी तीन और नई SUV लाने की तैयारी कर रही है, जिन्हें 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा।

हुंडई के लिए यह साल बेहद रोमांचक रहने वाला हैइन नई एसयूवी लाइनअप के साथ कंपनी ने कई खास अपडेट दिए हैं, जिनमें आपको बेहतरीन स्टाइल, परफॉर्मेंस और स्थिरता देखने को मिलती है। हम आपको Alcazar Facelift, Creta N-Line और Creta EV के बारे में बताने जा रहे हैं।इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल, एक विशेष ग्रिल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के साथ अपडेटेड रियर प्रोफाइल होगी।

इसके फ्रंट फेशिया में भी बदलाव किए जाएंगे।केबिन के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रेटा के डिजाइन को ही अपग्रेड किया जा सकता है, जिसमें डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन, नया थीम कलर और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स हैं।इसके अलावा सुरक्षा के लिए आपको छह एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे विकल्प मिलते हैं।

इसमें 1.5L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन सहित पावरट्रेन विकल्प हैं

हुंडई क्रेटा ईवी

कोरियाई कंपनी Hyundai भारत में अपनी पहली मास-मार्केट EV Creta EV लॉन्च करने पर काम कर रही है।

कंपनी इस क्रेटा ईवी को 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

इसमें आपको पावरट्रेन, 45 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसका पावर आउटपुट 138 bhp और 255 Nm का पीक टॉर्क होगा।

उम्मीद है कि क्रेटा ईवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी की रेंज प्रदान करेगी।

इसका इंटीरियर काफी हद तक क्रेटा के आईसीई संस्करण के समान होगा, जिसमें कुछ ईवी-तत्व Ioniq 5 से प्रेरित होंगे

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *