Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की ने मारा धक्का…फिर एक बार अभिषेक के साथ हुई हिंसा, जानें क्या होगा बिग बॉस का फैसला
बिग बॉस 17 के घर में ‘उडारियां’ एक्टर अभिषेक कुमार बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. इस घर में अभिषेक की एक स्ट्रेटजी है. आमतौर पर अभिषेक अपनी बातों से ये कोशिश करते हैं कि सामने वाला उन पर गुस्सा हो जाए. जब उनके साथ कोई झगड़ा करने लगता है, तो वो कंटेस्टेंट के पास जाकर उन्हें गुस्सा दिलाने की कोशिश करते हैं. अभिषेक की तरफ से सामने वाले को मजबूर किया जाता है कि वो झगड़ा करते हुए गुस्से में उन्हें धक्का मारें या फिर उन पर हाथ उठाए. इससे पहले सनी आर्या यानी तहलका भाई ने भी अभिषेक के इस जाल में फंसते हुए उन्हें धक्का मारा और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. अब बिग बॉस का स्टार कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे भी अभिषेक के जाल में फंस गए हैं.
दरअसल अभिषेक कुमार की, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल से लड़ाई हो रही थी और इन दोनों की लड़ाई रोकने की कोशिश करने वाले विक्की जैन पर अभिषेक कुमार ने अपना निशाना साधा. विक्की को उकसाने के लिए अभिषेक ने उन्हें बार-बार ‘चालीस साल का बुड्ढा’ कहा. जब अभिषेक ने देखा कि विक्की जैन पर उनकी इन बातों का कोई असर नहीं हो रहा है, तब अभिषेक ने विक्की के साथ-साथ अंकिता को भी आपने झगड़े में घसीटने की कोशिश की.
यहां देखें बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड की झलक
#MunawarFaruqui and #AyshaKhan emotional#VickyJain and #AbhishekKumarPhysical pic.twitter.com/sY9DhInThe
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 18, 2023
अभिषेक ने अंकिता के लिए ‘पागल’, तुम जैसी औरत जैसे कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे सुनने के बाद अंकिता-विक्की अभिषेक पर गुस्सा हो गए. दोनों का अभिषेक के साथ बड़ा झगड़ा हुआ और इस झगड़े में अभिषेक लड़खड़ाकर गिर गए. लेकिन अभिषेक ने तुरंत विक्की को धक्का दिया और फिर बिग बॉस के सामने जाकर उन्होंने कहा कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे, दोनों पति-पत्नी ने उन्हें धक्का मारा है. लेकिन आपको बता दें, इस बार अभिषेक की स्ट्रेटजी काम नहीं करेगी और बिग बॉस इन तीनों को सिर्फ एक वॉर्निंग देकर छोड़ देंगे.