कभी खिल रही धूप, कभी घना कोहरा, आखिर दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम क्यों हो गया ‘पलटूराम’
26 जनवरी को घना कोहरा। 27 जनवरी को दिनभर चटख धूप। 28 को धूप लेकिन आसमान में हल्की बदरी। 29 को हल्का कोहरा। 30 जनवरी को फिर बहुत घना कोहरा। पिछले 5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ये मौसम का रंग है। दिल्ली-एनसीआर ही क्यों, तकरीबन समूचे उत्तर भारत का ये हाल है। एक दिन कोहरा, अगले दिन धूप। फिर कोहरा और अगले दिन धूप। कोहरा-धूप, कोहरा-धूप…। उत्तर भारत में जैसे मौसम की आंख-मिचौली चल रही है। आखिर मौसम की इस अतरंगी चाल की वजह क्या है?
30 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां कुछए की तरह रेंग रही थीं। कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है। हालत ये रही कि 11 बजे के करीब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, तब भी वीडियो और तस्वीरों में घना कोहरा दिख रहा था।
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में कोहरे के इस दौर को एक महीने से भी ज्यादा वक्त हो चुका है। दिल्ली-एनसीआर या उत्तर भारत ही क्यों लाहौर से लेकर ढाका तक पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से यही हाल है। ये कोहरे वाले दिनों का अबतक का सबसे लंबा दौर है। दरअसल, 2014 के बाद से सैटलाइट डेटा का विश्लेषण शुरू हुआ था। तब से लेकर अबतक सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाले कोहरे के दौर का ये रिकॉर्ड है।