Haldwani Violence: पूरे शहर में कर्फ्यू, 6 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद… हल्द्वानी हिंसा पर 5 बड़े अपडेट्स

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में इस समय चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. सभी दुकानों के शटर डाउन हैं. पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंसा भड़कने के बाद सूबे की सरकार ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं. हिंसा के कारण स्कूल-कॉलेज भी बंद हो गए हैं. इंटरनेट सेवाएं अस्थाई तौर पर प्रतिबंधित हैं. हल्द्वानी शहर में इस समय माहौल ऐसा है, मानों कोरोना वाला लॉकडाउन लगा दिया गया हो.

दरअसल, गुरुवार 8 फरवरी को नगर निगम और पुलिस की टीम अवैध जमीन पर बने मदरसे और नमाज स्थल को JCB से ध्वस्त करने गई थी. JCB की कार्रवाई के दौरान इलाके की आक्रोशित भीड़ ने नगर निगम और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. कुछ ही देर में बवाल इतना बढ़ गया कि लोग हिंसा पर उतारू हो गए. पुलिस और लोगों में झड़प हुई. हिंसा के अगले दिन भी हालात नाजुक बने हुए हैं. हल्द्वानी में अब तक क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं इन 5 बड़े अपडेट्स में…

1- पूर्व नियोजित हिंसा

अवैध मदरसे पर बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम पर उपद्रवियों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे. उपद्रवियों ने न सिर्फ पथराव किया, बल्कि पेट्रोल बम भी फेंके. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि इन सब साक्ष्य को देखते हुए ऐसा लगता है कि हमले की प्लानिंग पहले से ही की गई थी. आक्रोशित उपद्रवियों के हमले से कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. साथ ही उनकी गाड़ियां भी जला दी गई थीं.

2- इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद

ऐसा माना जा रहा है कि उपद्रवी एक धर्म विशेष के थे, जिन्होंने बनभूलपुरा पुलिस थाने में भी आग लगा दी थी. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. बढ़ती हिंसा के जवाब में, अशांति से निपटने के लिए शहर भर में कर्फ्यू लागू किया गया और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए. स्कूल-कॉलेज, बाजार, इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के भी आदेश दिए गए. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह की गतिविधियों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है.

3- 5 की मौत और कई घायल

हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक पिता, पुत्र और अनस नाम का एक 16 साल का लड़का शामिल है. वहीं, 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जिस नाबालिग लड़के की मौत हुई है, उसके सिर पर गोली लगी थी. शुक्रवार शाम हल्द्वानी SP सिटी ने बताया कि अब तक हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है.

4- पुलिसकर्मियों को जलाने की कोशिश

प्रशासन ने बताया कि भीड़ ने बनभूलपुरा पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की भी कोशिश की थी. दंगाइयों ने मीडियाकर्मियों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया था. इसके कारण हिंसा और बढ़ गई और लोगों की जान चली गई.

5- पूरा शहर अलर्ट पर

हिंसा के बाद सूबे की सरकार ने न सिर्फ हल्द्वानी में अलर्ट जारी किया, बल्कि पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर एक उपद्रवी की पहचान करने का आश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. हल्द्वानी में फिलहाल कर्फ्यू लागू है और शांति बनी हुई है. पुलिस दंगाइयों की पहचान में भी लगी हुई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *