हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, ईडी ने 10 दिनों का मांगा है रिमांड

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार दोपहर 2.35 मिनट पर रांची सिविल कोर्ट परिसर लाया गया। कोर्ट परिसर पहुंचने पर हेमंत सोरेन ने कार से निकलते हाथ जोड़ कर वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। फिर वे अंदर कोर्ट मंे चले गए। ईडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट में बताया गया कि अभी हेमंत सोरेन से कई जानकारियां नहीं मिल पाई है, इसलिए पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी गई। लेकिन हेमंत सोरेन के अधिवक्ता की ओर से इसका विरोध किया गया। दोनों ओर से एक घंटे से अधिक समय तक अपना पक्ष अदालत में रखा गया। जिसके बाद ईडी की विशेष अदालत की ओर से फैसला सुरक्षित रख लिया गया। आज उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल ले जाया गया है। यह भी संभव है कि कल भी स्पेशल कोर्ट में आगे की सुनवाई हो सकती है।

अधिवक्ता ने बताया कि ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को 10 दिनों के लिए रिमांड मांगे जाने पर स्पेशल कोर्ट की ओर से दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया। गुरुवार को हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया गया यानी उन्हें होटवार जेल ले जाया जा रहा है।

हेमंत सोरेन को देखने के लिए उमड़ी भीड़

वहीं हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर मौजूद थे। इन्हें रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।

हेमंत सोरेन कड़ी सुरक्षा में होटवार जेल शिफ्ट

अदालत की ओर से हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल ले जाया गया। प्रशासन की ओर से रास्ते भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोर्ट परिसर भी जेएमएम कार्यकर्ताओं और हेमंत सोरेन के समर्थकों को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद हेमंत सोरेन को अदालत परिसर से सीधे होटवार जेल ले जाया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *