PKL 10 में Haryana Steelers ने की जबरदस्त वापसी और जीता रोमांचक मैच, कप्तान ने ‘अर्धशतक’ किया पूरा
प्रो कबड्डी (PKL 10) के 101वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 34-30 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। यह स्टीलर्स की 17 मैचों के बाद 10वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गए हैं। गुजरात जायंट्स की यह 17 मैचों के बाद 8वीं हार है और वो छठे स्थान पर हैं।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में विनय ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहित नांदल और मोहित खालेर ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। स्टीलर्स के कप्तान जयदीप ने इस सीजन में अपने 50 टैकल पॉइंट्स पूरे करते हुए अर्धशतक लगाया। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में प्रतीक दहिया ने सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में कप्तान फज़ल अत्राचली ने हाई 5 लगाते हुए 7 टैकल पॉइंट्स लिए।
PKL 10 में Haryana Steelers ने की धमाकेदार वापसी
पहले हाफ में गुजरात जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 21-10 से बढ़त बनाई। गुजरात जायंट्स ने जल्द ही मैच में कंट्रोल हासिल किया और इसमें उनके डिफेंस का अहम योगदान था। गुजरात के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और उन्होंने अपना हाई 5 पूरा कर लिया। इसी वजह से जायंट्स ने स्टीलर्स को ऑल-आउट करने में कामयाबी पाई। हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स और डिफेंडर्स ने काफी ज्यादा संघर्ष किया।
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने पलटवार किया और गुजरात जायंट्स के ऊपर दबाव बनाया। उन्होंने पहले हाफ में की गई गलतियों को रिपीट नहीं किया और इसके साथ ही गुजरात की लीड को कम किया। हरियाणा ने आखिरकार पहली बार गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट किया। स्टीलर्स ने अपने मोमेंटम को बरकरार रखा और गुजरात जायंट्स को मैच में वापस आने ही नहीं दिया। इसी वजह से अंतिम कुछ मिनट में एक बार फिर स्टीलर्स ने जायंट्स को ऑल-आउट कर दिया।
इसके साथ ही हरियाणा स्टीलर्स की जीत पक्की हो गई और अंत में उन्होंने 4 पॉइंट्स के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। गुजरात जायंट्स को PKL 10 के इस मैच से सिर्फ एक अंक मिला। जायंट्स को उनके रेडर्स ने काफी निराश किया और यह ही उनकी हार का मुख्य कारण रहा।