Video: श्रेयस अय्यर के साथ हुई वही अनहोनी, जसप्रीत बुमराह ने दी थी जिसकी चेतावनी
जब सितारे गर्दिश में होते हैं, तो कई कोशिशें करने के बाद भी हालात नहीं बदलते. फिलहाल भारतीय क्रिकेट में ये बात श्रेयस अय्यर पर सबसे अच्छे से लागू होती है. पिछले साल वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद से ही अय्यर के दिन अचानक बदल गए. बल्ले से रन निकलने बंद हो गए, पीठ का दर्द फिर उभर आया, टीम इंडिया से छुट्टी हो गई. इतना कुछ होने के बाद अय्यर के साथ अब वो हो गया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. मजाक-मजाक में मिली एक चेतावनी आईपीएल 2024 के पहले मैच में ही सच साबित हो गई.
टीम इंडिया से ड्रॉप होने और सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने लौटे श्रेयस अय्यर के लिए यहां भी वक्त कोई खास नहीं रहा था. फाइनल में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेलने से पहले वो नाकाम रहे थे और फाइनल की उस इनिंग के बाद फिर उनके पीठ का दर्द लौट आया था. इसके बावजूद वो IPL 2024 के लिए वक्त पर फिट हो गए थे, जहां वो पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे.
सच साबित हुई बुमराह की वॉर्निंग
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में लौटे अय्यर ने उम्मीद तो की होगी कि आईपीएल में वो आते ही अपना दम दिखाएंगे और रनों की बारिश करते हुए टीम को चैंपियन बनाएंगे लेकिन जब वक्त ही बुरा होता है तो कोई क्या ही करे. टीम के 2 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कोलकाता के कप्तान अय्यर सिर्फ 2 गेंदों के अंदर आउट हो गए, वो भी खाता खोले बिना.