अनोखी शादी! दूल्हे ने तोड़ा धनुष तब दुल्हन ने डाली वरमाला; मंडप में लगे जय श्री राम के नारे
अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के बाद पूरा देश राम में हो गया है. इसी के चलते इन दिनों वेडिंग्स में भी प्रभु राम की थीम पर शादियों का आयोजन किया जा रहा है. उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में भी कुछ ऐसी ही शादी हुई, जिसमें दूल्हे ने भगवान राम की तरह शिव धनुष तोड़कर दुल्हन को वरमाला पहनाई.
यह विवाह चित्तौडगढ शहर के निकट इमेजिका रिसोर्ट में आयोजित हुआ था.विवाह में जो अनूठापन दिखा वह हमें इस बात की पुष्टि करता है कि अब हमारा देश एवं समाज राममय हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस युग में जहां चारों और राम मंदिर एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा है वहीं इस विवाह समारोह में जो रिवाज अपनाए गए.शादी में सभी रिवाज पूरी तरह से भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर अपनाए गए व सभी कार्यक्रम लड्डू गोपाल को अलग सिंहासन पर विराजमान करा मंगल कार्य प्रारंभ किए गये .बीते दिनों हुए इस विवाह की आमजन में चर्चा अब भी है.
शहर के अर्जुन मूंदडा के पुत्र वैभव का विवाह राशि के संग संपन्न हुआ जहां पर देश के जाने माने लोगों ने इसमें शिरकत की, इस विवाह में जहां पर सामान्य वर माला होती है. वैसा नहीं हुआ यहां पर पहले वर ने शिव स्वरुप धुनष तोडा फिर राशि के गले में अपनी ओर से जयमाला डाली. इस नज़ारे को देख कर हर कोई अभिभूत हो गया. श्री राम युग स्वयंबर वैदिक मंत्रोचर इत्यादि से स्वयंवर कार्यक्रम व अन्य सभी कार्यक्रम भी भारतीय संस्कृति से किए गए । इस शादी के दौरान विवाह की सारी रस्मे में भी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई. वहीं 11 पंडितों के द्वारा विभिन्न मंत्र उच्चारण के साथ ही दूल्हा दुल्हन गठबंधन में बंद है इस अनोखी शादी की चर्चाएं शहर भर में बनी हुई है ।