दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है… अजरबैजान को मिले चीनी-PAK फाइटर जेट आकाश के मुकाबले कहां?

आर्मेनिया (Armenia) और अजरबैजान (Azerbaijan) दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं. दोनों में युद्ध होता रहता है. भारत के दुश्मन चीन और पाकिस्तान हैं. कई जंग हो चुकी है. आर्मेनिया ने भारत से आकाश सरफेस-टू-एयर मिसाइल (Akash SAM) खरीदा तो अजरबैजान ने पाकिस्तान में बने चीनी फाइटर जेट JF-17 ब्लॉक 3 की डील कर ली.

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ अजरबैजान ने 1.6 बिलियन डॉलर्स यानी 13,261 करोड़ रुपए की डील की है. यह पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी रक्षा निर्यात डील है. अजरबैजान के पास सोवियत संघ के समय के MiG-29 और Su-25 हैं. इनकी क्षमता कम है. इससे पहले अजरबैजान ने इजरायल और तुर्की से ड्रोन लिए थे.

JF-13 Block III… 

यह सिंगल सीट वाला फाइटर जेट है. पहली उड़ान चीन के चेंगदू में 15 दिसंबर 2019 को हुई थी. इसमें AESA राडार, फ्लाई बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम, हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले एंड साइट, मिसाइल एप्रोच वॉर्निंग सिस्टम से लैस है. यह चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है.

47 फीट लंबे इस फाइटर जेट की ऊंचाई 15 फीट है. यह एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. पूरे हथियारों के साथ इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 13,500 किलोग्राम होता है. इसमें 3000 लीटर फ्यूल होता है. इसके अलावा ड्रॉप टैंक भी लगाए जा सकते हैं. इसकी अधिकतम गति 1910 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *