ट्रेन में ऑर्डर करते हो खाना तो सावधान होने की जरूरत है, कहीं ऐसी घटना आपके साथ ना घट जाए
भारतीय रेल को भारत में ट्रांसपोर्ट के रीढ़ की हड्डी मानी जाती है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। अगर आपने भी ट्रेन के जरिए लंबा सफर तय किया है जो आप जानते होंगे कि यात्रियों के लिए ट्रेन में पैंट्री कार बनी होती है जहां से वे अपने लिए खाना मंगवा सकते हैं। अगर आप भी ट्रेन की पैंट्री कार से अपने लिए खाना मंगवाते हैं तो जरा देखभाल कर उसे खाइएगा। वरना कभी आपके साथ भी इस शख्स जैसी घटना घट जाए। आइए आपको बताते मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर डॉ. शुभेन्दु केशरी नाम के शख्स ने खाने की कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा कि, ”मैं 1 फरवरी 2024 को ट्रेन संख्या 20173 (वंदे भारत एक्प्रेस) में सफर कर रहा था। उनके द्वारा दिए गए खाने के पैकेट में मरा हुआ कॉकरोच देखकर मैं सदमे में आ गया।’ शख्स ने रेलवे विभाग को भी इसकी शिकायत की जिसकी तस्वीर उसने पोस्ट के साथ शेयर किया है।
IRCTC ने इस पोस्ट पर क्या कहा?
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ तो मामला IRCTC के पास भी पहुंचा। उन्होंने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘सर, आपके ऐसे अनुभव के लिए हमें दुख है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, स्रोत पर निगरानी मजबूत कर दी गई है।’
लोगों ने क्या कहा?
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 3 फरवरी 2024 को पोस्ट किया गया जिसे खबर लिखे जाने तक 49 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई उन्हें यह मत बताओ वरना वो कॉकरोच के भी पैसे ले लेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- तुमने नॉन-वेज ऑर्डर किया था, वो मिल गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- खाने की क्वालिटी के बारे में बताने के लिए धन्यवाद, मैं कभी रेलवे से कुछ भी ऑर्डर नहीं करूंगा