RBI Monetary Policy: आपकी EMI घटेगी या बढ़ेगी? थोड़ी देर में चलेगा पता

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जब भी रेपो रेट तय की जाती है, लोन की ईएमआई भरने वालों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। लोगों को ब्याज दर बढ़ने का डर लगा रहता है। आज यह मौका थोड़ी देर में आने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक छह फरवरी से शुरु हुई थी। यह बैठक आज यानी 8 फरवरी तक चलती है। आपकी ईएमआई बढ़ेगी या घटेगी इसका ऐलान आज आरबीआई की ओर से थोड़ी देर में किया जाएगा। हालांकि जानकारों के मुताबिक, आरबीआई इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने वाला है। सरकार ने घाटाा कम किया है, जिससे उम्मीद थी कि दरें जल्दी घटेंगी, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद कम है। दरअसल ज्यादातर बैंकर और अर्थशास्त्री मानते हैं कि दरों में कटौती साल के दूसरे छमाही में ही होगी। इस बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी कम ही है। रिजर्व बैंक खुश है क्योंकि महंगाई धीरे-धीरे कम हो रही है और अर्थव्यवस्था भी अच्छी चल रही है।

एक साल से स्थिर हैं दरें

आरबीआई करीब एक साल से रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा हुआ है। आरबीआई ने रेपो रेट आखिरी बार पिछले साल फरवरी 2023 में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर 6.25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया था। वहीं, दिसंबर, 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी के स्तर पर थी। ऐसे में इस बार भी रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है। रियल एस्टेट के दिग्गजों ने भी यह उम्मीद जताई है कि डेवलपर्स और होम बॉयर्स को ध्यान में रखते हुए आरबीआई रेपो रेट को स्थिर रखेगा।

पिछले साल इतनी थी महंगाई

पिछले साल यानी 2023 की जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 7.44 फीसदी के हाई लेवल पर पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई है। दिसंबर 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.69 फीसदी पर आ गई थी। यह आरबीआई के संतोषजनक स्तर के अंदर ही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *