खुलते ही IPO पर टूट पड़े निवेशक, 1 घंटे में फुल सब्सक्राइब, जानें भाव और GMP

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस मिला है। यह आईपीओ कुछ ही घंटों में फुल सब्सक्राइब हो गया। दोपहर 1.32 बजे आईपीओ को 1.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

बता दें, यह आईपीओ आज यानी 9 जनवरी को ओपन हुआ है। निवेशकों के पास 11 जनवरी तक सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा।

किस कैटगरी में मिला कितना सब्सक्रिप्शन 

दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ को रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 5.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में अभी कोई भी सब्सक्रिप्शन प्राप्त नहीं हो पाया है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स कैटगरी में 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

331 रुपये कीमत

ज्योति सीएनसी आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 45 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,895 रुपये का दांव लगाना होगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 15 रुपये की छूट दी गई है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *