औंधे मुंह गिरे सोने के के दाम, फटाफट चेक करें 10 ग्राम Gold का रेट
गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आज सुबह को जब एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतों में कारोबार शुरू हुआ था उस समय पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही थी.
वहीं, दोपहर को 12 बजे भी गोल्ड का भाव 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, आज चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. अगर आप सोना या फिर चांदी खरीदते हैं तो आपको सस्ते में गोल्ड ज्वैलरी मिल जाएगी. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रही है.
क्या है MCX पर सोने का भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का भाव 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं, मंगलवार की शाम को सोने का भाव 59763 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. इसके अलावा 5 अक्टूबर 2023 को डिलीवरी वाला सोना 60170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.
चांदी का क्या है भाव?
इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 76031 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. वहीं, एमसीएक्स पर बुधवार की सुबह 5 सितंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव 76156 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला है.
ग्लोबल मार्केट में क्या है रेट्स?
ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी का भाव गिरावट के साथ नजर आ रहा है. सोने का भाव हल्की कमजोरी के साथ 1979 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी का भाव सपाट लेवल पर है.