Dating Apps से ढूंढ रहे हैं प्यार तो धोखे को रहें तैयार, स्कैम्स को बढ़ावा दे रहा AI टूल

कल वैलेंटाइन डे है और कई लोग इस खास दिन से पहले अपना परफेक्ट पार्टनर ढूंढने के लिए डेटिंग ऐप्स का यूज कर रहे हैं। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन ऐप्स पर आपसे मिलने वाला हर व्यक्ति रियल नहीं है।

दरअसल, डेटिंग ऐप्स पर स्कैम्स काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। लोग अब अपनी तस्वीरों में बदलाव करने और दूसरों को धोखा देने के लिए AI का यूज कर रहे हैं। साइबर सुरक्षा प्लेटफार्म मैक्एफ़ी की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि 90 प्रतिशत भारतीय डेटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफ़ाइल के जाल में फंस रहे हैं।

स्कैम्स को बढ़ावा दे रहा AI

लोगों को ऑनलाइन सिक्योर रखने में मदद करने वाली कंपनी McAfee द्वारा हाल ही में कि गई एक रिसर्च में देखा गया कि कैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानी एआई ऑनलाइन डेटिंग को एफ्फेक्ट कर रहा है और तरह तरह के स्कैम्स को बढ़ावा दे रहा है।

रिसर्च में खुलासा

रिसर्च में भारत समेत सात अलग-अलग देशों के 7,000 लोगों पर सर्वे किया गया। जिसमें पता चला कि कई लोगों ने डेटिंग वेबसाइटों या सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल देखी हैं। लगभग 98 प्रतिशत भारतीयों ने बताया कि उन्होंने ये फेक प्रोफाइल देखी हैं और 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने काफी समय तक इन स्कैमर्स से बातचीत भी की है। ऐसा लगता है कहीं न कहीं नॉर्मल यूजर्स की जगह AI का यूज स्कैमर्स ज्यादा अच्छे ढंग से कर रहे हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *