WhatsApp Security Feature: स्पैम मैसेज को रोकेगा व्हाट्सअप का नया फीचर, जानें पूरी प्रोसेस

इन दिनों व्हाट्सएप पर स्पैम मैसेज के जरिए भी कई लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रही है। इन फिशिंग घोटालों के चक्कर में कई यूजर्स अपने पैसे के साथ-साथ व्यक्तिगत डाटा भी खो देते हैं।

इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए WhatsApp का नया Security Feature काफी कारगर साबित हो सकता है। WhatsApp की ओर से नया फीचर रोल आउट कर दिया गया है।

Spam Message को कर सकेंगे ब्लॉक

WhatsApp के नए फीचर्स की सहायता से यूजर्स मोबाइल को अनलॉक किए बिना Spam Message के सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं। सेंडर को ब्लॉक करने के लिए अब यूजर्स को WhatsApp ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं होगी। लंबे समय से इस तरह के फीचर की मांग की जा रही थी।

WhatsApp के जरिए साइबर क्राइम

WhatsApp के जरिए बढ़ते साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए इस तरह के फीचर बेहद जरूरी हो गए हैं। दरअसल कई मार्केटिंग कंपनियां प्रमोशन के लिए WhatsApp ऐप का उपयोग करते हैं। वहीं इसका फायदा कुछ साइबर क्रिमिनल्स भी करते हैं। व्हाट्सअप पर आने वाले प्रमोशन को खोलना भी कई बार यूजर्स को भारी पड़ जाता है। कई बार यूजर्स बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान हो जाते हैं।

स्पैम सेंडर को ऐसे करें ब्लॉक?

  • लॉक स्क्रीन पर दिखने वाले स्पैम कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के लिए नोटिफिकेशन को बायीं ओर स्वाइप करें।
  • तीन डॉट पर टैप करें, यहां ब्लॉक का ऑप्शन नजर आएगा।
  • ब्लॉक पर क्लिक करके रिपोर्ट कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें।
  • जिस सेंडर्स की रिपोर्ट करना चाहते हैं, उसके लिए रिपोर्ट कॉन्टैक्ट चुनें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *