शाहरुख खान से गुंडा बनकर पिटने वाला शख्स, जिसने उनकी ऑस्कर में एंट्री करा दी

शाहरुख खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है. हर साल वो कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करते हैं. इन्हीं डायरेक्टर्स में से एक हैं आशुतोष गोवारिकर.

जी हां, ‘स्वदेस’ बनाने वाले. आशुतोष गोवारिकर की गिनती टॉप डायरेक्टर्स में होती है. वजह है उनकी वो यादगार फिल्में, जो उन्होंने हिंदी सिनेमा को दी हैं. आशुतोष गोवारिकर ने ‘जोधा अकबर’ और ‘लगान’ जैसी कमाल फिल्में भी बनाई. पर जब-जब शाहरुख खान की ‘स्वदेस’ और बेहतरीन परफॉर्मेंस की बात होती है. तब-तब आशुतोष गोवारिकर को भी याद किया जाता है.

‘स्वदेस’ को आज कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन शाहरुख खान कभी इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे. फिल्म का संगीत, कहानी और परफॉर्मेंस सबकुछ पसंद किया गया था. इस पिक्चर को बनाने का आइडिया आशुतोष गोवारिकर का ही था. लेकिन क्या आप जानते हैं आशुतोष गोवारिकर ने करियर की शुरुआत डायरेक्टर के तौर पर नहीं की थी.

‘चमत्कार’ से साथ आए और काट दिया भौकाल

आशुतोष गोवारिकर ने आमिर खान के साथ फिल्मों में एक्टिंग की थी. उनकी पहली बॉलीवुड पिक्चर थी- ‘होली’. शानदार डायरेक्टर और राइटर होने के साथ गजब के एक्टर भी हैं. वो सिर्फ आमिर खान के साथ ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुके हैं. आप में से कुछ लोग शायद आशुतोष गोवारिकर को उनकी ‘लगान’ और ‘स्वदेस’ से पहचानते होंगे. लेकिन इन फिल्मों का तो उन्होंने डायरेक्शन किया है. खैर, जिन पिक्चरों में उन्होंने अभिनय किया है, वो हैं- ‘सलीम लंगड़े पर मत रो’, ‘चमत्कार’, और ‘गूंज’.

कहानी की शुरुआत होती है ‘चमत्कार’ से. ये पिक्चर आई थी साल 1992 में. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इस पिक्चर की कहानी हीरो और घोस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. पिक्चर में शाहरुख खान थे. लेकिन पहले पिक्चर गोविंदा को ऑफर हुई थी. उन्होंने मना किया तो फिल्म की कहानी अक्षय कुमार के पास पहुंच गई. आखिर में शाहरुख को मिली और उन्होंने मौका लपक लिया. खैर, इस पिक्चर में आशुतोष गोवारिकर भी थे. वो मोंटी बने थे. जो एक कॉलेज स्टूडेंट होता है. इस पिक्चर में उन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. तब कौन जानता था कि, आगे चलकर वो इसी हीरो के साथ पिक्चर बनाएंगे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *