दोस्तों से भी ना करें ये बातें, अगर किसी से शेयर करेंगे ये बातें तो लोग उठाएंगे आपका फायदा
हमारे महान अर्थशास्त्री कूटनीतिज्ञ राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में वैवाहिक जीवन के अलावा व्यवहारिक जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें बताइए यह सभी बातें समझ कर कई तरह की मुसीबतों से इंसान खुद को बचा सकता है और अपना अच्छा जीवन व्यतीत कर सकता है।
आचार्य चाणक्य ने महिला और पुरुषों के लिए जो खास नीति बनाई है उनका पालन करने वाले अपने जीवन को खुशहाल बना लेते हैं लेकिन जो व्यक्ति उन नीतियों का पालन नहीं करता है वो उन को किसी कारणवश मुसीबत में भी डाल देता है आचार्य चाणक्य ने पुरुषों के लिए भी कुछ विशेष बातें बताई है उन्होंने बताया कि कुछ ऐसी बातें हैं जिनको राज रखना ही नहीं होता है अगर वह बातें किसी के सामने आ गई तो उससे वो अपना पूरा मान सम्मान को देंगे
ना बताए आदमी को ये बात
सभी आदमियों को कुछ ऐसी जरूरी बातें होती हैं जो अपने सबसे करीबी दोस्त या परिवार के किसी भी सदस्य को बताना उनको खतरे में डाल सकता है अगर यह बातें किसी वजह से बाहर आ गई तो आपको जिंदगी भर उसका पछतावा करना पड़ेगा।
अपमान
किसी आदमी का यदि अपमान होता है तो इस बात की जानकारी किसी को नहीं बताना चाहिए अगर आप अपने खुद के अपमान की बातों को अपने किसी मित्र या परिवार को बताएंगे उससे आपका मान-सम्मान खत्म हो जाएगा आपका कोई कितना भी खास मित्र क्यों ना करें उसको भूल कर भी इस राज के बारे में ना बताएं और अपने मन में ही इस बात को खत्म कर दे।
पत्नी से कहा – सुनी
आपका अपनी पत्नी से किसी तरह का कोई झगड़ा हुआ है या मामूली का विवाद हुआ है तो उस बात के बारे में अपने किसी भी परिवार जन से या अपने किसी भी करीबी दोस्त से ना कहे। आप अपनी पत्नी की बुराई किसी भी दोस्त से, परिवार वाले से ना करें। बहुत ही ऐसी निजी बातें होती हैं उनके बारे में भी आप किसी से ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं, इससे आप अपना मान सम्मान पूरे समाज घर परिवार दोस्तों के बीच में को बैठते हैं।
अपनी कमजोरी ना दिखाएं
हर मनुष्य के अंदर कुछ ना कुछ कमी भी पाई जाती है और उसके अंदर खूबियां भी बहुत ही मिलती हैं। लेकिन आप अपनी कमियों के बारे में बाहर लोगों को, दोस्तों को बताएंगे ऐसे में आपको वह हर समय दबाने की और नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। हो सके तो आप अपनी कमजोरियों को किसी और के सामने व्यक्त ना होने दें क्योंकि लोग आपके कमजोरियों का फायदा उठाने लग जाएंगे।
खुद की आर्थिक स्थिति ना कहे
खुद की आर्थिक स्थिति के बारे में कभी भी किसी दोस्त रिश्तेदार को ना बताएं। पैसा ऐसी चीज है जिस पर लोगों की नजर बनी रहती है। अगर आप अपने धन का ढिंढोरा पीटते हैं तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। वो लोग किसी ना किसी तरह से आप को नुकसान पहुंचा कर आपके धन को हड़पने की पूरी कोशिश करेंगे।