OnePlus 12R के 256GB वेरिएंट पर कंपनी दे रही पूरा रिफंड! जानें वजह

OnePlus 12R पर कंपनी पूरी रिफंड दे रही है! ऐसा क्यों हो रहा है, इसके पीछे की वजह भी जान लें। OnePlus 12 के साथ पिछले महीने लॉन्च हुआ नया नवेला OnePlus 12R अब सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है इसका 256GB वेरिएंट। कंपनी ने कहा है कि 256GB वेरिएंट जिन भी कस्टमर्स ने खरीदा है, अगर वे इसे लौटाना चाहते हैं तो कंपनी पूरा पैसा वापस करेगी।

OnePlus 12R पर फुल रिफंड के पीछे इसकी स्टोरेज टाइप है वजह! फोन लॉन्च करते वक्त कंपनी ने कहा था कि टॉप वेरिएंट में UFS 4.0 स्टोरेज टाइप दिया गया है। बेस वेरिएंट में UFS 3.1 स्टोरेज टाइप मिलता है। अब कंपनी ने कहा है कि टॉप वेरिएंट UFS 3.1 स्टोरेज को ही सपोर्ट करता है। अगर यूजर इसे लौटाना चाहते हैं तो इसके लिए पूरा रिफंड दिया जाएगा। एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। तो अगर आपके पास भी वनप्लस के इस फोन का 256 जीबी वेरिएंट है तो इसे लौटाने पर पूरा पैसा आप वापस पा सकते हैं।

OnePlus 12R पर फुल रिफंड क्लेम करने के लिए कंपनी ने 16 मार्च तक की डेडलाइन रखी है। किंडर लियू ने वनप्लस कम्युनिटी पेज पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आपने OnePlus 12R का 256GB वेरिएंट खरीदा है और इसके फाइल सिस्टम के बारे में कुछ सवाल आपके पास हैं तो कस्टमर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं। वे आपको इसके बारे में जानकारी देंगे, और रिफंड की पेशकश भी की जाएगी। यह 16 मार्च 2024 तक ही मान्य होगा।

OnePlus 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K (1,264×2,780 पिक्सल) LTPO 4.0 AMOLED स्क्रीन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 16 GB का LPDDR5x RAM है। OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल का कैमरा Sony IMX890 सेंसर और f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 100 W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 163.3 x 75.3 x 8.8 mm और भार लगभग 207 ग्राम का है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *