यूपी अब रुकने वाला नहीं, एक-एक व्यक्ति अपना कर्तव्य निभा रहा… लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज यानी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दूसरे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एफडीआई कॉन्क्लेव को संबोधित किया. पीयूष गोयल ने कहा, सीएम योगी ने सात-आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश का चित्र बदला, यहां की दिशा और दशा भी बदली. आज सामाजिक न्याय दिवस है. यह तब तक अधूरी है, जब तक समाज के हर वर्ग व व्यक्ति तक विकास न पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने इन सात-आठ वर्षों में यूपी का कायाकल्प किया है, लेकिन यह एक साल उपलब्धियों भरा रहा है. यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वर्ष होगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व उत्तर प्रदेश और लखनऊ के बारे में बातचीत कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी निवेशक जब निवेश करने का फैसला लेता है तो उसके सामने सबसे बड़ी शर्त होती है विश्वास. निवेशक तभी आता है जब उसे नेतृत्व, व्यवस्था और भविष्य पर विश्वास हो. जब यह तीनों विश्वास निवेशक को मिलते हैं तो वह प्रदेश में आने को तैयार होता है. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और 25 करोड़ लोगों को भी आत्मविश्वास मिलता है कि हमारा भी भविष्य उज्ज्वल होगा. गोयल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया के सामने मिसाल के तौर पर आत्मविश्वास से भरे हुए 140 करोड़ लोग निकल पड़े हैं तो सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी का एक-एक व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ कर्तव्य को निभा रहा है. यूपी में सुशासन देखने को मिलता है

उन्होंने कहा, गरीब कल्याण, नए इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में केंद्र व राज्य सरकार डबल इंजन बनकर तेज गति दे रही है. अब उत्तर प्रदेश रुकने और थमने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में विश्व भर में भारत व यूपी की प्रसिद्धि हो रही है. आज पूरा विश्व भारत की तरफ देखता है कि भारत विश्व की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. वैसे ही देश देखता है कि उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में बड़ा योगदान देगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *