शादी के दो साल तक पति ने शारीरिक संबंध नहीं बनाए, पत्नी ने केस कर दिया
एक महिला की 31 मई, 2021 को शादी हुई. शादी को ढाई साल से ज्यादा हो गए. और अब महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि शादी के ढाई सालों में एक बार भी पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए.
महिला ने अपने पति पर मारपीट और धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में महिला के पति के साथ छह लोगों को नामज़द किया गया है.
आजतक से जुड़े मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. महिला वैशाली जिले के लालगंज इलाके के गांव की रहने वाली है. वहीं महिला का पति अहियापुर थाना इलाके के रहने वाला है. महिला ने अपनी FIR में पुलिस को बताया,
“मेरी शादी 31 मई, 2021 को हुई थी. शादी के बाद मैं ससुराल गई. हमेशा मेरे पति ने शारीरिक संबंध बनाते वक्त बहाने बनाए. जब मैंने उनसे पूछा कि आप संबंध क्यों नहीं बनाते, तो उन्होंने मुझे अपशब्द बोले. मारपीट की. और कहा कि अगर मैं घर से बाहर निकली तो वो मुझे और मेरे परिवार को जान से मार देंगे.”
: पति या पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं रखे तो होगी बड़ी दिक्कत, जानिये क्या है ‘क्रूरता’
महिला ने आगे बताया कि जब उसने ये सारी बातें अपने ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने भी पति को कुछ नहीं कहा. महिला को ही चुप रहने की हिदायत दी. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने एक दिन ससुराल में कहा कि उसके दादा जी की तबीयत ख़राब है, इसलिए मायके जाना है. बाद में वो मायके आई लेकिन वहां भी उसे ससुराल वाले लगातार धमकियां दे रहे थे. इसलिए परेशान होकर पीड़िता ने 19 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
आजतक से बात करते हुए लालगंज थाने की महिला थानेदार ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. महिला के पति के खिलाफ IPC की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 323 (मारपीट), 498A (दहेज प्रताड़ना या क्रूरता), 379 (चोरी), 504 (अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है. इसमें छह लोगों को नामजद किए जाने के कारण धारा 34 भी लगाई गई है.