UP Police Constable Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है? नाराज अभ्यर्थी दिखा रहे ये सबूत
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस भार्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अभ्यर्थियों से पेपर लीक पर सबूत के साथ आपत्तियां मांगी हैं. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से मेल आईडी पर वो सबूत मांगे हैं जिसके आधार पर अभ्यर्थी कह रहे हैं कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है.
पेपर लीक को लेकर FIR दर्ज
इस शिफ्ट में पेपर के दौरान लखनऊ में पकड़े गए एक अभ्यर्थी से बरामद नकल की पर्ची के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने FIR दर्ज करवाई है. खास बात यह है कि दर्ज कराई गई तहरीर में लिखा गया कि सुनियोजित ढंग से पेपर लीक किया गया जो अपराध की श्रेणी में आता है.
नकल के दौरान हाथ लगी ‘पेपर लीक’ की पर्ची
दरअसल, 18 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में हुए पेपर के दौरान सिटी मॉडर्न एकेडमी अलीपुर में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी सत्य अमन कुमार के पास से हाथ से लिखी हुई नकल की पर्ची मिली थी. ड्यूटी के दौरान नकल करते पकड़े गए अमन कुमार से हाथ से लिखे सवाल की पर्ची बरामद हुई तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को बुलाया गया. जिसके बाद मोहनलालगंज मे तैनात इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने परीक्षा अधिनियम में केस दर्ज करवा दिया. इंस्पेक्टर ने अपनी तहरीर में अभ्यर्थी अमन कुमार से मिली हर एक पर्ची का जिक्र किया है. हाथ से लिखी पर्ची और उन पर लिखे सवालों के जवाब को तहरीर में बताया गया.
दर्ज कराई गई एफआईआर की तहरीर में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने लिखा कि हस्तलिखित प्रश्न पत्र जो परीक्षार्थी के मोबाइल पर आया है, का मिलान ओरिजनल परीक्षार्थी की क्वेश्चन से मिलन किया गया तो प्रश्न संख्या अलग-अलग है लेकिन प्रश्न सभी मैच कर रहे हैं. इस प्रकार सुनियोजित तरीके से प्रश्न लीक किया गया जो अपराध की श्रेणी में आता है.