जंगल से आती थी अजीब आवाज, पुलिस ने मारा छापा, सामने का मंजर देख, चौंधिया गईं आंखें
एटा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से पुलिस ने तीन शातिर अवैध असलहा तस्करों को फैक्ट्री चलाते गिरफ्तार किया गया. वही मौके से 10 बने-अधबने तमंचे, कारतूस और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण तथा सप्लाई में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की. पूरा मामला जनपद एटा के थाना मलावन क्षेत्र के तुर्कीपुरा के जंगलों का है. पुलिस ने तीन शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने 10 बने-अधबने अवैध तमंचों तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण तथा सप्लाई के लिए प्रयुक्त एक पल्सर बाइक भी बरामद की.
असलहा तस्करों द्वारा पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. आरोपी पुराने खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते थे. तमंचे बनाकर एटा तथा आसपास के जनपदों में 2000-2500 रुपये में बेचते थे और तमंचे बेचकर ही अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. आशंका जताई जा रही है कि आगामी चुनावों में इन अवैध हथियारों का प्रयोग करने के लिए भी इन का निर्माण किया जा रहा था.
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘ जनपद एटा में मलावन पुलिस और हमारी स्वाट टीम की ओर से एक बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है. जनपद एटा की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. तमंचे की फैक्ट्री पकड़ी गई है, जिसमें 10 तमंचे बने-अधबने बरामद हुए हैं. एक अद्धी भी बरामद हुई है. तमंचा बनाने के ढेर सारे उपकरण बरामद हुए हैं. तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं और कई बार जेल जा चुके हैं. इनके विरुद्ध हिस्ट्री शीट और एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई करने जा रहे हैं. पूरी टीम को अपनी तरफ से 25 हजार रुपये का नकद इनाम भी देने जा रहा हूं.’