लखनऊ: KGMU में जूनियर रेजिडेंट्स से रैगिंग, 4 सीनियर डॉक्टर सस्पेंड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज KGMU में एक गंभीर मामला सामने आया है. मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें जूनियर डॉक्टरों ने इसकी शिकायत डरते-डरते एंटी रैगिंग सेल से की. शिकायत में जूनियर बैच के स्टूडेंट्स ने सीनियर डॉक्टरों पर बीते साल दिसंबर में मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रैगिंग की शिकायत की थी. शिकायत में स्टूडेंट्स ने सीनियरों पर लगातार ड्यूटी करवाने के आरोप भी लगाए थे ।
जूनियर डॉक्टरों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और सीनियर डॉक्टरों पर लगातार ड्यूटी करवाने के आरोपों के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी जांच शुरू की. जांच में जूनियर रेजिडेंट्स के आरोप सही पाए गए. इसके बाद KGMU प्रशासन ने एक सीनियर रेजिडेंट को तीन महीने और तीन सीनियर रेजिडेंट्स को एक-एक महीने के लिए निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई से KGMU में हड़कंप मचा हुआ है.
KGMU की एंटी रैगिंग सेल में शिकायत
बता दें कि KGMU की एंटी रैगिंग सेल में 2022-23 बैच के स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया था कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. लगातार रात में ड्यूटी लगाकर नियम से ज्यादा काम करवाया जा रहा है, जिसके कारण वह न पढ़ाई पर फोकस कर पा रहे हैं और न ही ड्यूटी पर ध्यान लग रहा है. स्टूडेंट्स की शिकायत पर कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी में डॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव शामिल थे.
KGMU प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने दी जानकारी
KGMU के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर चार सीनियर डॉक्टरों को निलंबित किया गया है. बता दें कि अगर आप भी किसी तरह की रैगिंग या शोषण से पीड़ित हैं तो एंटी रैगिंग द्वारा जारी टोलफ्री नंबर पर 1800-180-5522 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. यह नंबर टोलफ्री है और इस पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहती है. इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.