दिल्ली वालों को राहत, MCD ने 31 मार्च तक बढ़ाई संपत्तियों की जियो टैगिंग कराने की मियाद

अगर आप दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली में आपकी संपत्ति है तो ये खबर आपको राहत देने वाली है. MCD संपत्तियों की जियो टैगिंग की मियाद और एक महीना के लिए बढ़ा दी गई है. अब MCD संपत्तियों की जियो टैगिंग की आखिरी तारीख को 31 मार्च 2024 हो गई है. एमसीडी को करीब 15 लाख संपत्तियों को जियो टैग करना है, लेकिन अभी तक काफी संख्या में प्रॉपर्टीड की टैगिंग नहीं हो सकी है लिहाजा अब इसकी तारीख बढ़ानी पड़ी है.

एमसीडी को पहले 50 दिनों में 15 लाख संपत्तियों की जियो टैगिंग करनी थी लेकिन ढाई महीना बीत जाने के बाद आधी संपत्ति का काम पूरा नहीं हो सका. जिसकी वजह से MCD ने करदाताओं को अपनी संपत्तियों को जियो-टैग करने के लिए मौका दिया है. लिहाजा संपत्तियों की जियो-टैगिंग की अंतिम तिथि को 31 मार्च, 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया है.

दिल्ली में बहुत से लोगों ने अभी नहीं किया जियो टैगिंग

दिल्ली नगर निगम के मुताबिक यह संज्ञान में आया है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में संपत्ति करदाताओं ने अभी तक अपनी संपत्तियों को जियो टैग नहीं किया है.MCD के अनुसार अगर करदाता 31 मार्च तक अपनी संपत्ति को जियो-टैग नहीं करवाएंगे तो वे वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 जून, 2024 तक कर के एकमुश्त भुगतान पर छूट का फायदा नहीं उठा सकेंगे.

इससे पहले राजधानी दिल्ली में जियो टैगिंग की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर 29 फरवरी किया गया था. लेकिन अब इसकी अंतिम तिथि को फिर से बढ़ाना पड़ा है. सरकार का मकसद अधिक से अधिक लोगों तक इस स्कीम का लाभ पहुंचाना है.

संपत्ति कर में छूट पर जियो टैगिंग कराना जरूरी है

ऐसे में सभी संपत्ति करदाता जिन्होंने अब तक अपनी संपत्तियों को जियो-टैग नहीं किया है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे नियत तिथि यानी 31 मार्च 2024 तक अपनी संपत्ति को जियो-टैग कर ले.

वर्तमान में जियो टैगिंग करना जरूरी है. क्योंकि जिस प्रोपर्टी की टैगिंग की जाएगी उसी प्रोपर्टी को संपत्ति कर में छूट मिलेगी. प्रॉपर्टी मालिक खुद से बहुत ही आसानी के साथ यूनिक या प्रोपर्टी नंबर के जरिए जियो टैगिंग कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *