शाहरुख के बेटे आर्यन खान की राह पर धनुष के बेटे यात्रा, 18 की उम्र में करेंगे ये काम
साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्में दुनियाभर में देखी जाती हैं. उनकी फिल्मों को खूब पसंद भी किया जाता है. एक्टर काफी समय से फिल्में कर रहे हैं और हिंदी ऑडियंस के बीच भी उनकी पकड़ काफी मजबूत है.
धनुष से कई सारे इंटरव्यूज में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. धनुष भी इसपर खुलकर बातें करते हैं. एक्टर के बेटे यात्रा को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वे अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसे लेकर नए अपडेट्स सामने आए हैं.
धनुष के बेटे यात्रा 18 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अपने करियर की राह भी चुन ली है. लेकिन वे अपने पिता की तरह एक्टिंग में अपना करियर नहीं बना रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष के बेटे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की राह पर हैं और उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने की बजाय टेक्निलक फील्ड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यात्रा अपकमिंग फिल्म रायन से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसे कैप्टन मिलर के डायरेक्टर अरुण मथेस्वरण बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में यात्रा एक सिनेमेटोग्राफर के तौर पर अपनी भूमिका अदा करेंगे. बता दें कि ये फिल्म एक और मामले में खास है. ये धनुष की 50वीं फिल्म है.
आर्यन ने भी चुनी यही राह
बता दें कि साल 2023 में ही इस बात का खुलासा हो गया था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक वेब सीरीज ला रहे हैं और ये वेब सीरीज बॉलीवुड को एक ट्रिब्यूट होगी. इसमें उन्हें पिता शाहरुख खान का फुल सपोर्ट मिल रहा है. आर्यन इस फिल्म में अभिनय नहीं कर रहे बल्कि वे तो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. अब आर्यन की तरह ही यात्रा ने भी अपनी अलग राह चुनी है. बता दें कि उनकी मां ऐश्वर्या राधाकृष्णन भी एक डायरेक्टर हैं. हाल ही में उनकी फिल्म लाल सलाम रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला.