बांडेड रेजर के कार्टन से भरे कंटेनर में हो रहा था बड़ा ‘खेल’, बिहार पुलिस की रेड और हो गया भंडाफोड़…
बिहार में होली को लेकर शराब तस्कर अलग अलग तरीकों से शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. मुजफ्फरपुर में ही एक और ताजा मामला मुजफ्फरपुर बाजार समिति से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बाजार समिति के फल मंडी से एक कंटेनर विदेशी शराब को जब्त किया है. शराब की खेप ब्रांडेड रेजर कंपनी के कार्टून में छिपाकर रखी गई थी. जब्त शराब की कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही है. ‘
बता दें कि मुजफ्फरपुर में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के साथ ही जब्त शराब की विनिष्टीकरण भी की जा रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त किए गए हजारों लीटर विदेशी शराब को विनिष्ट किया गया. गायघाट थाने की पुलिस के द्वारा जब्त किए गए अलग-अलग कांडों में लगभग 5 हजार लीटर विदेशी शराब को थाना परिसर में विनिष्ट किया गया.
गायघाट थानाध्यक्ष परुषोत्तम यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 4926 लीटर शराब को थाना परिसर में विनिष्ट किया गया. बता दें कि उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कारवाई कर जब्त शराब का विनिष्टकरण किया जाता है. इसको लेकर कानूनी प्रावधान भी है और समय-समय पर पुलिस ऐसी कार्रवाई करती है.