मैदान’ की रिलीज़ फिर टलेगी? प्रोड्यूसर बोनी कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज
Ajay Devgn की Maidaan इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है. लंबे समय से टलती आ रही इस फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना है. मगर रिलीज़ से पहले ये फिल्म एक और मुसीबत में घिर गई है. प्रोड्यूसर Boney Kapoor के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवायी गई है. ये शिकायत कैमरा वेन्डर्स की तरफ से करवाई गई है. उनका आरोप है कि बोनी ने एक करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर के खिलाफ ये शिकायत निनाद नयामपल्ली नाम के शख्स ने की है. वो कैमरा वेन्डर हैं. जो कैमरे और उससे जुड़े इक्वीपमेंट्स फिल्ममेकर्स को प्रोवाइड करवाते हैं. सिर्फ बोनी कपूर ही नहीं उन्होंने ‘मैदान’ के दूसरे प्रोड्यूसर्स के खिलाफ भी शिकायत की है. साथ ही मुंबई सिविल कोर्ट से ये अपील भी की है कि ‘मैदान’ की रिलीज़ पर तब तक रोक लगाई जाए, जब तक उनका पैसा उन्हें नहीं मिल जाता.
निनाद ने मिड डे से बात करते हुए बताया कि बोनी कपूर और उनकी टीम ने फिल्म की शूटिंग के लिए कैमरे से जुड़े कुछ उपकरण लिए थे. उन्होंने ये भी बताया कि शुरुआत में उनकी तरफ से भेजे जाने वाले पैसे और इनवॉइस में कोई समस्या नहीं थी. मगर दिसंबर 2020 के बाद उनकी पेमेंट रोक दी गई. निनाद ने इस विषय पर बोनी कपूर से बात भी की. बोनी ने उस वक्त निनाद को दिलासा भी दिलाया कि उनकी बची हुई पेमेंट्स क्लियर कर दी जाएंगी. मगर बाद में उनके करीब एक करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद वेंडर ने मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का निर्णय लिया ।
निनाद ने मिड डे को बताया,
”हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था. हमने लीगल रास्ता अपनाया और उनकी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हमें अभी तक लीगल नोटिस का भी जवाब नहीं मिला है. हमारी रिकवरी के लिए हमारे पास यही एक रास्ता बचा था.”