IPL के ‘सबसे सस्ते कप्तान’ के पास है सबसे सफल फ्रेंचाइजी का जिम्मा, ऋतुराज गायकवाड़ को मिलेगी महज इतनी रकम
महेंद्र सिंह धोनी ने ‘माही वे’ (Mahi Way) अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. मैदान की ही तरह ऑफ फील्ड लिए गए इस फैसले पर भी माही की टाइमिंग गजब की रही. IPL 2024 के शुरू होने से महज एक शाम पहले. इससे पहले भी धोनी टेस्ट, ODI, और T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका चुके हैं. तब भी सबसे अधिक चर्चा उनकी कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग को लेकर ही हुई थी.
चेन्नई की कमान अब ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में है. ऋतुराज को यह जिम्मेदारी खुद महेंद्र सिंह धोनी ने सौंपी. टीम मैनेजमेंट ने ‘कौन बनेगा कप्तान’ का जिम्मा धोनी पर ही छोड़ दिया था. धोनी ने अपनी कैप ऋतुराज गायकवाड़ को पहना दी. इसके साथ ही गायकवाड़ चेन्नई की कमान संभालने वाले चौथे कप्तान बन गए. इससे पहले धोनी के अलावा रविन्द्र जडेजा और सुरेश रैना टीम की कमान संभाल चुके हैं.
कप्तानी का भार मिलते ही ऋतुराज गायकवाड़ IPL के बाकी कप्तानों से इतर कई तरह से अनोखे हो गए. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि चमक-धमक और पैसे के लिए जाने जानी वाली इस T20 लीग में बतौर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को ‘कितना मिल रहा है’. तो आइए जानते हैं गायकवाड़ चेन्नई के कप्तान के रूप में बाकी IPL कप्तानों से कितना कम या अधिक कमा रहे हैं.
धोनी के मुकाबले गायकवाड़ की फी
महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई के कप्तान के रूप में 12 करोड़ मिलते थे. धोनी चेन्नई के साथ सीजन वन से जुड़े हुए हैं. धोनी के मुकाबले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान के रूप में आधी रकम मिलेगी. दरअसल गायकवाड़ को चेन्नई ने साल 2022 में 6 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था. इसलिए चेन्नई के नए कप्तान को उनके पुराने कैप्टन के मुकाबले आधी रकम से संतोष करना पड़ेगा.
IPL 2024: बाकी कप्तानों के मुकाबले गायकवाड़ की फी
चेन्नई टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को IPL के मौजूदा सीजन में 6 करोड़ रूपये मिलेंगे. इस रकम की तुलना अगर IPL की बाकी नौ टीमों के कप्तानों को मिलने वाली फी से करें तो यह सबसे कम बैठता है. मतलब यह कहा जा सकता है कि ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2024 सीजन के सबसे ‘सस्ते’ कप्तान हैं. लेकिन साथ ही वो IPL हिस्ट्री के सबसे सफल फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं. अब उनके सिर धोनी की लेगेसी को आगे बढ़ाने का दबाव भी है.