7th pay commission: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, इस दिन मिलेंगे एक साथ कई उपहार

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सरकारी कर्मचारी सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सरकार ने कर्मचारियों को होली पर बड़ा तोहफा दिया है।

वैसे तो देशभर में होली (Holi) का त्योहार 25 मार्च को मनाया जा रहा है लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए असली होली 30 मार्च को होगी। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 30 मार्च तक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी आने की उम्मीद है। इस बार जो सैलरी आने वाली है, उसमें बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

30 मार्च को कर्मचारियों के खाते पैसे हो जाएंगे फूल – 

दरअसल, 31 मार्च को रविवार का दिन है तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी (Central employee salary hike) 30 मार्च को ही आ जाएगी।

हालांकि, केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 31 मार्च को रविवार के दिन भी बैंक खोलने का निर्देश दिया है। बता दें कि 31 मार्च चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन भी है। यही वजह है कि रिजर्व बैंक ने बैंकों को ब्रांचेज खोलने के लिए कहा है।

सैलरी के साथ कर्मचारियों को मिलेगा 2 महीने का एरियर –

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी DA में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी के साथ अब कर्मचारियों का भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। यह पिछले जनवरी महीने से लागू हुआ है.

तो ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने- जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा। मतलब ये कि मार्च की सैलरी में 2 महीने के एरियर (Arrear) के अलावा मार्च का बढ़ा हुआ भत्ता भी जुड़कर आएगा।

HRA में होगी इतनी बढ़ोतरी – 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भत्ता 50 प्रतिशत पहुंचने से एचआरए यानी हाउस रेंट अलाउंस (house rent allowance) में भी इजाफा हो गया है। शहर की कैटेगरी के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों को एचआरए 30 फीसदी तक मिलेगा। इसके अलावा दूसरे अन्य अलाउंस भी केंद्रीय कर्मचारियों की मार्च की सैलरी में जुड़ कर आएंगे।

बता दें कि 50 फीसदी DA की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के चाइल्डकेयर के स्पेशल अलाउंस, चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस, हॉस्टल सब्सिडी, ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance), ड्रेस अलाउंस, ग्रेच्युटी सीलिंग, माइलेज अलाउंस में भी इजाफा हुआ है। हालांकि, ये सभी अलाउंस क्लेम (allowance claim) करने पर मिलते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *