मंजुम्मेल बॉयज’ में ऐसा क्या है जो हर तरफ मचा है हल्ला! अब घर बैठे OTT पर देख सकेंगे ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ की इन दिनों खूब चर्चा हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इसने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को नए शिखर पर पहुंचा दिया है। महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 22 फरवरी 2024 को रिलीज हुई। असल घटनाओं पर आधारित इस फिल्म ने 34 दिनों में वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जबकि देश में इसने 121 करोड़ रुपये से अधिक का नेट कलेक्शन किया है। वह भी तब जब यह फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। एक ओर जहां फिल्म की सफलता से खुश मेकर्स इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में रिली की तैयारी कर रहे हैं, वहीं इसकी OTT पर भी नई जानकारी आई है।
चिदंबरम के डायरेक्शन में बनी ‘मंजुम्मेल बॉयज’ में सोबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी और बालू वर्गीज लीड रोल में है। फिल्म को जमकर तारीफ मिल रही है और इसे मलयालम सिनेमा में क्रांति बताया जा रहा है। जाहिर है, सोशल मीडिया और तमाम जगहों पर आपने भी फिल्म की चर्चा जरूर सुनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने बाद इसे OTT पर रिलीज करने की तैयारी है। हालांकि, मेकर्स की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।
मंजुम्मेल बॉयज’ OTT रिलीज डेट
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के मलयालम वर्जन को अगले महीने 5 अप्रैल 2024 को OTT प्लेटफार्म ‘डिज्नी + हॉटस्टार’ पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसका हिंदी डब वर्जन उपलब्ध होगा या नहीं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।