1.38 लाख सैलरी, 15 हजार बोनस, इजराइल में काम करने वर्कर भेज रही यूपी सरकार, उम्र और योग्यता चेक करें
यूपी में निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। यूपी सरकार 16 हजार श्रमिकों को इजराइल भेजेगी। पहले चरण में 10 हजार काम करने के इच्छुक निर्माण श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। इन वर्करों को जनवरी के अंत तक भेज जाएगा। निर्माण श्रमिकों को कम से कम एक वर्ष अथवा 3 वर्ष तक सेवा अनिवार्य रूप से देनी होगी। इसके साथ ही कामगारों को अंग्रेजी भाषा बोलने, लिखने व समझने का ज्ञान होना चाहिए। श्रमिक और उसके परिवार के लोगों में इससे पूर्व इजरायल में काम न किया हो। इसमें कामगारों को एक लाख 38 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा 15 हजार रुपए प्रतिमाह बोनस व फंड भी मिलेगा। निर्माण श्रमिक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आने जाने का किराया नहीं मिलेगा। पासपोर्ट न होने पर तत्काल बनवा सकते है।
श्रम विभाग के जरिए इजरायल में जाकर कामगारों को अच्छी स्रैलरी पाने के लिए आवेदन मांगें गए हैं। निर्माण श्रमिकों को एनएसडीसी (नेशनल स्किल डवलपमेंट कारपोरेशन) इंटरनेशनल के जरिए भेजा जाएगा। जाने के इच्छुक लोगों के पास काम का अनुभव होने के साथ ही हाईस्कूल तक शिक्षा भी जरूरी है जबकि आयु सीमा 25 से 45 साल के बीच रखी गई है। जहां तक वेतन का सवाल है तो इजराइल जाने वाले निर्माण श्रमिकों को हर माह 6100 इजराइली न्यू शेकेल करेंसी मिलेगी। इसे यदि भारतीय मुद्रा में देखें तो करीब 1 लाख 38 हजार रुपये होगी। जाने वालों को अपने रहने और चिकित्सा बीमा का पैसा खुद देना होगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इजराइल में काम करने के लिए निर्माण श्रमिकों की आवश्यकता है। अगर कोई श्रमिक इजराइल में काम करने का इच्छुक है, तो आवेदन श्रम कार्यालय में जमा कर सकता है। सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, फ्रेमवर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग आदि में जॉब हैं। इच्छुक श्रमिक जल्द से जल्द अपना आवेदन कर सकते हैं।