टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये 2 दिग्गज खिलाड़ियों को सौपी गई कप्तानी-उपकप्तानी
T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर सभी भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। चूंकि उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मिली हार का बदला आगामी टी20 कप 2024 (T20 World Cup) में ले सकती है।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
मगर इस बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें 2 दिग्गज खिलाड़ियों को कप्तानी और उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर आगामी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम किस प्रकार की है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने!
दरअसल, 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर आय दिन तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं और इसी कड़ी में पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने कप्तान और उपकप्तान पद की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को सौंपी है।
मोहम्मद कैप ने बनाया इन खिलाड़ियों को कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए मोहम्मद कैफ ने जो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। उसमें उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया है। कैफ ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रियान पराग (Riyan Parag) तक को मौका दिया है। मगर उनकी टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh), केएल राहुल (KL Rahul) और संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी जगह नहीं बना सके हैं। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान इस महीने (अप्रैल) के अंत में किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ की टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।