Motorola ने शेयर किया नए फोन का टीजर, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे, 125W चार्जिंग, कल होगा लॉन्च

मोटोरोला 16 अप्रैल को अपनी एज 50 सीरीज के नए स्मार्टफोन- Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च कर सकता है। यूजर्स को इस फोन का काफी इंतजार है। बीते कुछ दिनों से आ रही लीक्स को देख कर यूजर बेहद एक्साइटेड हैं।

रविवार को कंपनी ने इस अपकमिंग फोन का एक टीजर शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। शेयर किए गए टीजर एज फैमिली के नए फोन का पीच फज कलर वेरिएंट दिखाया गया है।

पीच फज पैंटोन का 2024 के लिए कलर ऑफ द इयर है। टीजर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा ही है क्योंकि इसका डिजाइन लीक रेंडर्स से मेल खा रहा है। टीजर में कन्फर्म कर दिया है कि फोन मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आएगा, जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को काफी बेहतर बनाने का काम करेगा। इस टीजर में फोन के इंटरनल कंपोनेंट का भी खुलासा किया गया है। हालांकि, टीजर में कंपनी ने इस फोन के नाम का जिक्र नहीं किया है।

 

 

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED पैनल मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। ओएस की बात करें तो यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन और 50 मेगारिक्सल के सेकंडरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है। यह बैटरी 125W की फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *